मुनि की रेती : अतिक्रमण पर चली JCB, नगर पालिका अध्यक्ष बोली अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा


- अतिक्रमण के विरूद्ध नगर पालिका अध्यक्ष एक्शन में…आस्था पथ व घाटों से हटाया अतिक्रमण, कहा अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं
मुनि की रेती : नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम ने आस्था पथ एवं घाटों में अवैध अतिक्रमण कर रही रेहड़ी व फड़ों के अवैध अतिक्रमण को हटाया, इस दौरान टीम ने 03 रेहड़ियों को जब्त किया।मंगलवार सुबह को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम जेसीबी, ट्रैक्टर के साथ खाराश्रोत घाट में पहुंची। अचानक हुई कार्यवाही से यहां अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई, आनन-फानन में अतिक्रमणकारी अपना समेटने लगे। इस दौरान टीम ने 03 रेहड़ियों को जब्त किया। इसके बाद टीम ने आस्था पथ में पसरे रेहड़ियों व फड़ों के अवैध अतिक्रमण को हटाया। नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बताया कि आस्था पथ व घाटों की सुंदरता को बिगाड़कर अवैध अतिक्रमण करने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिसके तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से घाटों व आस्था पथ की सुंदरता को बनाए रखने की अपील की।मौके पर सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सफाई सुपरवाइजर राजू, बाबू सिंह आदि मौजूद थे।