ऋषिकेश : इसे कहते हैं समर्थन…खैरी कला में कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के समर्थन में दिल से घरों निकले ग्रामीण, बोले इस बार परिवर्तन के लिए हैं तैयार

खुश हुए ग्रामीण बोले रमोला आया उसका दिल से स्वागत है

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : जनता साथ हो तो जनप्रतिनिधि का विश्वास चार गुना हो जाता है…यही देखने को मिला खैरी कला में आज. उत्तराखंडी लाल टोपी पहने जैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र चंद्र रमोला ने गाँव में एंट्री की, लोगों ने घरों से खुद निकल कर स्वागत किया फिर साथ हो लिए प्रचार में. इसको कहते हैं समर्थन मन से.

खैरी कला में आज कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला जैसे ही पहुंचे ग्रामीणों ने हाथों हाथ लिया उनको. साथ ही फूल मालाओं से स्वागत करते हुए बोले ग्रामीण परिवर्तन के लिए हम हैं तैयार. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम सभा खैरी कला में जनसंपर्क कर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान खैरी कला में जैन धर्म शाला में समर्थन देने के लिए भारी भीड़ जुट पड़ी, ग्रामीण में जयेन्द्र रमोला के साथ जुड़कर जनसंपर्क करने लगे।

ALSO READ:  छोटे-छोटे पार्किंगों हेतु स्थान चिन्ह्ति कर प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करायें-DM टिहरी

कांग्रेसी अधिकृत प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान आम जनमानस का कांग्रेस को भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है, ये निश्चित ही यह दर्शाता है कि प्रदेश में ओर विधानसभा ऋषिकेश में लोग परिवर्तन चाहते हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर उत्तराखंड में परिवर्तन लाना चाहते है। हम जीत कर दिखाएंगे. आम जन इस बार परिवर्तन चाहता है ऋषिकेश में. उन्होंने कहा 15 साल से विधानसभा ऋषिकेश का विकास शून्य के बराबर हुआ है मुख्य तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र हित में कोई विकास कार्य नहीं किए हैं।रमोला ने कहा कि कांग्रेस को आशीर्वाद देकर जनता उन्हें सेवा करने का मौका जरूर देगी। क्योंकि जनता भाजपा सरकार द्वारा महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त हो चुकी है पिछले पिछले 15 सालों में ऋषिकेश की जनता ने बहुत सहा है परंतु अब और नहीं जनता भाजपा को सबक सिखा कर रहेगी।

ALSO READ:  CM  धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर पर किया प्रतिभाग

कांग्रेस नेता दिनेश पंवार कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है और यह परिवर्तन की लहर है, आम जनमानस का अपार स्नेह कांग्रेस को भरपूर मिल रहा है, विधानसभा ऋषिकेश में 15 सालों से सत्ता में राज कर रहे प्रोटोकॉल विधायक द्वारा क्षेत्र की जनता के साथ विकास के नाम पर खिलवाड़ हुआ है, अब ऋषिकेश की जनता भाजपा सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।

जनसंपर्क के दौरान उपप्रधान रोहित नेगी, रमा चौहान, निर्मल, दिनेश पाल सिंह नेगी, सतेंद्र रावत, दिनेश बिष्ट, महेश चौहान, विजय पाल जेठूरी, चन्द्र मोहन नेगी, पंकज, रमेश रांगड, सुभाष नेगी, राजेन्द्र राणा, गौरव राणा, विक्रम, मेहर, अनिल रावत, शीशपाल रावत मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English