ऋषिकेश : खदरी खड़क माफ निवासी मयंक गिरी को अंतरराष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में चयन होने पर जयेन्द्र रमोला ने दी घर पर जाकर बधाई

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :  खदरी खड़क माफ निवासी मयंक गिरी को अंतरराष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में चयन होने पर कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने मंयक को मिष्ठान खिलाकर व शॉल ओढ़ाकर उज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं दी ।

पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कहा कि जिस तरह आज के युवा लगातार योग के माध्यम से ऋषिकेश व उत्तराखंड का नाम रोशन करने का काम कर रहें हैं में पूरी विधानसभा ऋषिकेश की जनता की ओर से मयंक गिरी को नेपाल में होने वाली अंतरराष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में चयन होने पर शुभकामनाएँ के साथ आने वाली प्रतियोगिता जोकि दुबई में होगी उसके लिये भी अग्रिम बधाई ।

ALSO READ:  DM ने लक्ष्मणझूला सीएचसी का किया निरीक्षण, कांवड़ यात्रा को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश

रमोला ने कहा कि योग आज स्वस्थ शरीर के साथ साथ रोज़गार के लिये उपयुक्त साधन बन गया है आज उत्तराखण्ड के योगाचार्य अलग अलग देशों में अपनी योग कला से वहाँ के लोगों को निरोगी कर रहे हैं । मौक़े पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, शीशपाल सिंह, आदित्य झा व मंयक के माता पिता मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English