मधुवन आश्रम में जन्माष्टमी उत्सव, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां तो गणमान्य लोगों ने दिया आशीर्वाद


ऋषिकेश : मधुबन आश्रम में गुरूवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में कृष्णाउत्सव का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ नगर पालिका मुनि की रेती-ढालवाला की सम्मानित अध्यक्ष नीलम बिजल्वान पूर्व राज्य मंत्री भारतीय जनता पार्टी संदीप गुप्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूरज चंद्र चौहान पूर्व प्रधानाचार्य रामकृष्ण पोखरियाल और मधुबन आश्रम अध्यक्ष परमानंद दास महाराज ने संयुक्त रूप से किया.

इस अवसर पर हर्ष कौशल, प्रबंधक, मधुबन आश्रम ने जानकारी देते हुए बताया, आज भगवत गीता के श्लोक समूह नृत्य, समूह गायन, फैंसी ड्रेस, एकल गायन सब जूनियर वर्ग का फाइनल बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी. सबको शाम को पुरस्कृत किया गया. श्री भक्तियोग स्वामी ट्रॉफी भी प्रदान की गई. इस अवसर पर श्री रासबिहारी प्रभु अजीत दास प्रभु धर्मराज प्रभु ऋषभ प्रभु हरि भगत दास प्रभु श्री राधा गोविंद जी प्रभु मुकुल शर्मा अंकित, मुकुल अवस्थी श्वेता नेगी आयुषी पवार सुनील शर्मा सुरेंद्र कुमार राज किशोर इत्यादि उपस्थित थे. शाम को ऋषिकेश के संत विभूतियों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया. जिसे मुख्य रूप से जगदगुरु दयाराम दास महाराज, महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज, श्री केशव स्वरूप ब्रह्मचारी, महाराज दंडी आश्रम मायाकुण्ड, रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, विजय आनंद महाराज इत्यादि ने बच्चों को आशीर्वाद दिया. ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान, प्रतीक कालिया, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी,चंद्रवीर पोखरियाल, समाजसेवी / उद्योगपति, नीलम बिजल्वाण अध्यक्ष नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला ने बच्चों को पुरस्कार देकर उनको सम्मानित किया. 
