लैंसडाउन से जाखणीखाल तक जनसंवाद – सांसद अनिल बलूनी का मिशन “विकसित गढ़वाल

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • शौर्यभूमि लैंसडाउन में शहीदों को नमन, यमकेश्वर में व्यापक जनसंवाद – अनिल बलूनी
लैंसडाउन ; गढ़वाल लोकसभा सांसद एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी जी आज शौर्यभूमि लैंसडाउन (गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट मुख्यालय) में शहीदों को नमन किया, यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड द्वारीखाल, चेलुसैण बाजार (सरदार@150 यूनिटी मार्च), सिलोगी बाजार, गढ़वाल लोकसभा के जाखणीखाल मण्डल तथा यमकेश्वर विधानसभा के पौखाल मण्डल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता कर जनता से संवाद एवं संपर्क किया।
अपने दौरे की शुरुआत लैंसडाउन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट मुख्यालय एवं ऐतिहासिक सैन्य छावनी से करते हुए बलूनी ने प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्ध तथा स्वतंत्रता के बाद के युद्धों में अदम्य शौर्य और बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन किया। उन्होंने कहा कि गढ़वाल रेजिमेंट की गौरवशाली परंपरा, अनुशासन और बलिदान की भावना देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।इसके पश्चात द्वारीखाल, सिलोगी व पौखाल में जनता से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। चेलुसैण में आयोजित ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ में सहभाग कर सरदार पटेल जी के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। जाखणीखाल में कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गढ़वाल की जागरूक जनता का अट्टूट विश्वास व समर्पण, सीमाओं पर डटे हमारे वीर सैनिकों का शौर्य और संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं की ऊर्जा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के सशक्त, निर्णायक और दूरदर्शी नेतृत्व में आज देश ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की ओर तेज़ी से अग्रसर है और उसी विज़न को धरातल पर उतारते हुए वे “विकसित गढ़वाल” के निर्माण के लिए हर स्तर पर संघर्ष, संवाद और विकास के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारी सरकार का हर कदम जनहित, राष्ट्रहित और युवाओं के भविष्य को समर्पित है तथा “जनसंवाद से जनसमाधान” का यह अभियान तब तक निरंतर जारी रहेगा जब तक गढ़वाल का हर गांव, हर क्षेत्र और हर परिवार विकास की मुख्यधारा से पूरी तरह नहीं जुड़ जाता।

Related Articles

हिन्दी English