जामनगर : क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की बड़ी बहन ने दिया कांग्रेस पद से इस्तीफा
हरदीप सिंह की रिपोर्ट-
जामनगर : नयनबा जडेजा ने जामनगर जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. आगामी विधान सभा में जामनगर-78 जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपने पद से दिया इस्तीफा.रवीन्द्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा बीजेपी की नेता हैं और सौराष्ट्र की करणी क्षत्रिय सेना की अध्यक्षा भी हैं. रीवाबा जडेजा समाज सेवा में काफ़ी एक्टिव हैं. वहीँ जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा कांग्रेस में काफ़ी एक्टिव हैं.आपको बता दे, 2019 में क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के पिता और बहन कांग्रेस में हुए थे शामिल जबकि पत्नी ने ली थी भाजपा की सदस्यता. 2019 में क्रिकेट खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी के भाजपा में शामिल होने के महज महीने भर बाद उनके पिता और बहन रविवार को यहां कांग्रेस में शामिल हो गए थे। भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा जामनगर के रहने वाले हैं. जडेजा के पिता अनिरूद्ध सिंह और बहन नैनाबा जामनगर जिले के कलवाड शहर में एक रैली के दौरान कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए थे.जल्द गुजरात में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.