महाकुम्भ से प्रसिद्द हुए IIT बाबा को लिया जयपुर पुलिस ने हिरासत में

ख़बर शेयर करें -

जयपुर :  अभय सिंह उर्फ़ IIT बाबा को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है. शरुवाती जानकारी जो सामने आई है उसके मुताबिक़,  मामला सोशल मीडिया पर बाबा ने अपनी जान देने की बात कही थी. बाबा के पास से गांजा भी बताया जा रहा है बरामद हुआ है. शिप्रा पथ थाना पुलिस ने बाबा को हिरासत में लिया है. पुलिस ने क्लासिक होटल से बाबा को हिरासत में लिया है.गांजा बरामद होने की वजह से उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज किया है. मूलतः हरियाणा का रहने वाला है बाबा. IIT से पास आउट है. …खबर अपडेट होगी यह —-

Related Articles

हिन्दी English