जागेश्वर : कांग्रेस के गढ़ में भाजपा का चुनावी अभियान तेज, सुभाष पांडेय को उम्मीद खिलेगा इस बार “कमल”
जागेश्वर विधानसभा में राज्य बनने के बाद जहाँ लगातार कांग्रेस का कब्जा है
जागेश्वर/अल्मोड़ा : राज्य के विधानसभा चुनाव नजदीक आते आते अब राजनैतिक पार्टियों में आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया है जहां प्रदेश में लगातार इन खबरों से बाज़र गर्म है वही अब अल्मोड़ा में भी इसका सिलसिला शुरू हो गया है. अल्मोड़ा जो राजनीती का केंद्र माना जाता है वहीँ अल्मोड़ा से लगी सीट जागेश्वर विधानसभा है.
वीडियो देखिये भाजपा का प्रचार और क्या कहना है सुभाष पाण्डेय (BJP) का-
बाबा जागेश्वर का धाम से विश्व प्रसिद्द तो है ही. साथ ही इस बार यहाँ पर भाजपा जीत के लिए यहाँ रात दिन एक कर रही है. अल्मोड़ा की जगेश्वर विधानसभा में राज्य बनने के बाद जहाँ लगातार कांग्रेस का कब्जा है वही इस बार अब भाजपा इस पर काबिज होने के लिये कड़ी मेहनत कर रही है. कांग्रेस के कद्दावर नेता व् पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने इस विधानसभा से लगातार जीत हासिल की है. कांग्रेस के लिए हमेशा यह सेफ सीट मानी जाती रही है.
वहीँ 2017 में भाजपा के सुभाष पांडे ने कुंजवाल को कड़ी टक्कर दी थी, कुंजवाल महज कुछ ही मतों से अपनी जीत हासिल कर पाए थे. जिसको लेकर भाजपा इस बार इस सीट को किसी भी हालत में हासिल करने में जुट गई है, भाजपा लगातार इस विधानसभा में सदस्यता अभियान चला रही है.भाजपा के सुभाष पांडे ने बताया कि इस बार लोगो का रुझान भाजपा की ओर है. लोग लगातार सैकड़ों की संख्या में भाजपा का दामन थाम रहे हैं .
2017 के विधानसभा चुनाव में गोविन्द सिंह कुंजवाल को 24132 मिले थे, जबकि भाजपा के सुभाष पाण्डेय को 23733 मिले थे और बसपा के तारादत्त पांडेय को 1345 मिले और उक्रांद (UKD) के महेंद्र सिंह रावत को वोट 793 मिले थे. उन्होंने कहा कि कुंजवाल के ग्रह क्षेत्र से लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं हालांकि कांग्रेस का गढ़ और भाजपा की लगातार जोर आजमाइश में किसको सफलता मिलेगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. बहरहाल हाल चुनावी माहौल का पारा गर्म है जागेश्वर में.