80 के दशक में गढ़वाली संगीत में एक नए युग की शुरुआत करने वाले जगदीश बकरौला का निधन
उत्तराखंड का किशोर कुमार कहा जता था जगदीश बकरौला को
देहरादून : बहुत दुखद खबर, उत्तराखंड के प्रसिद्ध गीतकार, संगीतकार एवं लोक गायक जगदीश बकरौला का निधन हो गया है. दिल्ली में निधन हुआ। यह उत्तराखंड लोक संगीत जगत के लिये यह एक अपूर्णनीय क्षति है. यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स के मंच पर गोपाल बाबु गोस्वामी लीजेंडरी सिंगर अवार्ड से सम्मानित किया गया था बकरौला को. उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री, लोक कलाकारों ने उनको याद किया है. सभी ने कहा “अपने इस महान लोक कलाकार को अपनी विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शाँति के लिये प्रार्थना करते हैं…..ॐ शाँति”
प्रसिद्द लोक गायिका माया उपाध्याय ने याद करते हुए कहा, भावपूर्ण श्रद्धांजलि… लोक गायक #जगदीश_बकरोला जी ने 80 के दशक में गढ़वाली संगीत में एक नए युग की शुरुआत की। उन्होंने #युगल_गीतों को सर्वप्रथम गढ़वाली में पेश किया, जो उस समय एक नए और अनोखे प्रयोग के रूप में देखा गया। और इस हेतु इतिहास में हमेशा उन्हें याद किया जायेगा,उनकी आवाज और गीतों ने गढ़वाल अंचल में एक नए संगीत की शुरुआत की, जिसने लोगों को आकर्षित किया और धूम मचा दी।उस समय मेरा भी उत्तराखंड गायन में प्रारंभ था,ये मेरा सौभाग्य है की बालपन में अनेक बार मंचीय प्रस्तुति के दौरान उनका आशीर्वाद प्राप्त हुवा और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला, लोक गायन के क्षेत्र में आपके योगदान को हमेशा याद किया जायेगा, #जगदीश_बकरोला जी का निधन लोक कला व संगीत जगत की अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर दिव्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। भावपूर्ण श्रद्धांजलि…