जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वर  महाराज हृषिकेश बसंत उत्सव में पधारे और भगवान श्री हरि नारायण भरत जी महाराज के दर्शन किए

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वर  महाराज हृषिकेश बसंत उत्सव में पधारे और भगवान श्री हरि नारायण भरत जी महाराज के दर्शन किए। इस अवसर पर श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल पर प्रपन्नाचार्य  महाराज से भेंट कर जगत गुरु ने बताया कि उन्हें  प्रयागराज कुंभ में जाना है इसलिए वह आज ही भगवान श्री भरत नारायण जी के दर्शनों के लिए आए। वत्सल प्रपन्नाचार्य  महाराज ने आदिगुरु शंकराचार्य  का भव्य स्वागत किया और उनका अतिथि सत्कार भी किया जिससे प्रसन्न होकर आदि गुरु शंकराचार्यजी ने कहा कि इस सिद्ध पीठ पर आकर उन्हें परम आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है। इस अवसर पर  शंकराचार्य  महाराज ने वरुण शर्मा  ,महंत रवि शास्त्री, पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, दीपक भारद्वाज तथा अन्य भक्तों को आशीर्वाद दिया।महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य  महाराज ने स्मृति चिन्ह स्वरूप भगवान भरत नारायण जी के अवतार द्वारकाधीश श्री कृष्ण भगवान की प्रतिमा जगतगुरु शंकराचार्य  को भेंट की।

Related Articles

हिन्दी English