ग्राम जागरण को बढ़ाए दो वर्ष कार्यकाल : जगत मर्तोलिया

ख़बर शेयर करें -
पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के 12 जिलों में संघ की अवधारणा के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायतें ग्राम जागरण का कार्य भी कर रही है। कोविड के कारण वर्ष 2019 में गठित पंचायतें को 2 वर्ष तक कोई भी कार्य नहीं कर पाई।   ग्राम जागरण का कार्य पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार से 2 वर्ष का कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग की गई है।राज्य संयोजक जगत मर्तोलिया ने बताया कि वर्तमान की त्रिस्तरीय पंचायतों ने उत्तराखंड में स्वरोजगार के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। सरसंघचालक से दो वर्ष कार्यकाल बढ़ाए जाने को लेकर सहयोग प्रदान करने की मांग भी की जाएगी।एक राज्य एक पंचायत चुनाव पर आधारित इस मांग पर संघ का समर्थन भी मांगा जाएगा।

Related Articles

हिन्दी English