(IYF 2025 का समापन)…एस्ट्रोलोजी, पामिस्ट्री और क्रिस्टल भी जुड़ेंगे अगली बार योग महोत्सव में : मंत्री सतपाल महाराज




उन्होंने कहा कि योग और प्रणायाम के जरिये हम कोरोना जैसी महामारी से बच पाए। आज दुनिया भर के लोग भारतीय योग के प्रति आकर्षित होकर इसको अपनी लाइफ स्टाइल में शामिल कर रहे हैं। महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन के क्षेत्र में नई-नई सम्भावनाएं तलाशी जा रही है सीमांत गांव जादुंग को पुनः होम स्टे के रूप में स्थापित किया जा रहा है। इसी तरह गरतांग वैली के पुराने मार्ग को पुनः शुरू किया जा रहा है। टिम्मरसैण महादेव जहां पर स्वयं-भू शिवलिंग बर्फ के द्वारा बना हुआ है उसको पर्यटन की दृष्टि से और विकसित किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु इस स्थान तक पहुंच सकें। लिपोलेक से कैलाश मानसरोवर के दर्शन भारत की धरती से किये जा सकेंगे उन्होंने कहा कि अब श्री केदारनाथ व हेमकुण्ड साहिब की यात्रा को सुगम बनाने के लिए इन स्थानों को रोपवे से जोड़ो जाने की योजना है जो शीघ्र ही धरातल पर दिखेगी।

गढ़वाल मण्डल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव मा0 पर्यटन मंत्री जी के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ है। यह योग महोत्सव नई पीढ़ी को योग के महत्व व उसकी उपयोगिता के बारे में बताने में सफल साबित हुआ है। इससे पूर्व सुबह के सत्र में योगाचार्यों द्वारा प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराये गये। समापन समारोह में मा0 पर्यटन मंत्री द्वारा योगाचार्यों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया जिसमें योगाचार्य भाग्यश्री जोशी,दिल्ली से योगाचार्य अजय राणा, डा0 सुरेन्द्र रयाल, कपिल संघी, स्वामी बोद्धी वर्धमान उर्फ़ डॉक्टर मनोज रांगढ़ योगी महेश, डा0 लक्ष्मीनारायण जोशी, स्वामी जितानंद, योगी कमल सिंह, डा0 विपिन जोशी, डा0 एस.के. पाण्डे, डा0 नवदीप जोशी, योगाचार्य राजीव तिवारी, महंत रवि शास्त्री, चन्द्रवीर पोखरीयाल, योगी देवेन्दर, डा0 अनिल थपलियाल आदि प्रमुख थे। इसके अलावा आयुष विभाग से डा0 राकेश प्रसाद सेमवाल, नगर पालिका से डा0 मनोज बिष्ट, हेल्थ एण्ड मेडिकल सर्विस से डा0 वन्दना कण्डवाल, एस.एच.ओ. मुनिकी रेती आदि को भी सम्मानित किया गया।

गढ़वाल मण्डल विकास निगम की महाप्रबंधक प्रशासन विप्रा त्रिवेदी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर विभिन्न विभागों व गढ़वाल मण्डल विकास निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।योग महोत्सव के समापन समारोह में गढ़वाल मण्डल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा, महाप्रबंधक प्रशासन विप्रा त्रिवेदी, सहायक प्रधान प्रबंधक एस.पी.एस. रावत, वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक विश्वनाथ बेंजवाल, वित्त एवं लेखाधिकारी चिंतामंणी भट्ट, रघुवीर सिंह राणा, दीपक रावत, गिरवीर सिंह रावत, विमला रावत, अनिता मेवाड, भारत भूषण कुकरेती, कैलाश कोठारी, आर0पी0 ढौंडियाल, मुकेश उनियाल, विजय नेगी, विनोद राणा, मेहरबान सिंह रांगड़, आशुतोष नेगी, मुकेश बेनीवाल, अजयकांत शर्मा, हिमांशु ढ़िगिया, विरेन्द्र रावत समेत अनेक अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
