ITBP का जवान का निधन मिर्थी में तैनाती थी,अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

पिथौरागढ़ : एक जवान को अज्ञात वाहन टक्कर मार गया, जवान का निधन हो गया. मामला उत्तराखंड का है. सीमान्त जिला पिथौरागढ़ का है. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ITBP मिर्थी में तैनात जवान का निधन. सातवीं वाहिनी मिर्थी में तैनात जवान कैलाश नाथ (33) निवासी रांथी, धारचूला निवासी जिला मुख्यालय के कुमौड़ में पत्नी किरन, सात साल की बेटी और 11 महीने के बेटे के साथ किराये के मकान में रहता था जो अवकाश पर घर लौटा था. शनिवार देर शाम वह किराये में रहने वाले अपने बड़े भाई महेंद्र से मिलने जाखनी स्थिति उसके आवास पर गया. देर रात 12 बजे के करीब वह अपने आवास पर लौट रहा था. जैसे ही वह मुख्य सड़क पर पहुंचा तभी अज्ञान वाहन ने उसे टक्कर मार दी.पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.



