ITBP जवान ने चलती गाड़ी में नाबालिग लड़की से की अश्लील हरकत, श्रीनगर में गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर : छुट्टी पर घर जा रहे भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के जवान ने चलती गाड़ी में एक नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत कर दी और उसके बाद श्रीनगर पुलिस ने उसे लड़की की शिकायत पर गिरफर कर लिया गया. आरोपी जोशीमठ, चमोली में तैनात है.

श्रीनगर कोतवाली पुलिस एवं महिला पुलिस ने चलती टाटा सूमो वाहन में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने वाले आईटीबीपी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वाहन में सवार आईटीबीपी जोशीमठ में तैनात कांस्टेबल ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की. पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. श्रीनगर के कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि किशोरी ने वाहन में सवार युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर तहरीर दी है. किशोरी से छेड़छाड़ की शिकायत का पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया. श्रीनगर बाजार बस अड्डे के समीप बलवन्त सिंह पुत्र संत सिंह निवासी ग्राम रुड़की मानक तबरा पंचकुला हरियाणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाल ने बताया कि उक्त व्यक्ति आईटीबीपी जोशीमठ में कांस्टेबल पद पर कार्यरत है. वह जोशीमठ से छुट्टी लेकर अपने घर हरियाणा जा रहा था. वह जिस सवारी वाहन से जा रहा था, उसमें किशोरी और उनके अन्य साथी भी मौजूद थे. आरोप है कि बलवंत सिंह ने चलते वाहन में किशोरी से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की.

ALSO READ:  थानो इलाके में हाथी के हमले में बुजुर्ग दंपत्ति की मौत के मामले में वनमंत्री सुबोध ने जताया दुःख, दिए अधिकारियों को निर्देश

किशोरी ने अपने साथियों के साथ श्रीनगर बस अड्डे के पास उतरकर पुलिस को शिकायत की. पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक दीक्षा सैनी, कांस्टेबल गौरव कुमार, विकास बेंज्वाडी आदि शामिल थे.

Related Articles

हिन्दी English