ITBP की बस पलटी 39 जवान थे सवार 7 घायल


चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग ताछला के पास एक दर्दनाक हादसा होते हुए टल गया यहां ITBP की बस पलट गई थी। जिसमें कुल-39 जवान थे, जिनमें सात जवान घायल हो गए। जो कम चोटिल थे उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दे दिया गया। सात घायल जवानों को नरेंद्र नगर चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. सभी भारतीय सैनिकों की कुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.