ऋषिकेश: उत्तराखंड परिवहन महासंघ की बैठक में तय हुआ, गढ़वाल में 29 अक्तूबर को हड़ताल रहेगी

ऋषिकेश : शुक्रवार को टीजीएमओसी कार्यालय ऋषिकेश में उत्तराखंड परिवहन महासंघ की एक अति आवश्यक बैठक आहूत की गई.महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय रावत के मुताबिक़, जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया है 29 अक्टूबर को हड़ताल करने का निर्णय लिया गया. पूरे गढ़वाल मंडल में समस्त कमर्शियल (माल एवं यात्री) ने हड़ताल पर रहेंगे. सरकार द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो पूरे उत्तराखंड में चरणबद्ध तरीके से हड़ताल एवं आंदोलन किया जाएगा.



