रामगढ़िया कमेटी की बैठक में तय हुआ, ऋषिकेश में विश्वकर्मा   दिवस  बड़े धूमधाम व श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा

ख़बर शेयर करें -
  • हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामगढ़िया कमेटी द्वारा विश्वकर्मा   दिवस को  बड़े धूमधाम व श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा
  • मगढ़िया कमेटी की एक अहम बैठक हुई, जिसमें बनी कार्यक्रम की रूप रेखा 
ऋषिकेश : हाल ही में हुई रामगढ़िया कमेटी की एक अहम बैठक हुई.  जिसमें  सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामगढ़िया कमेटी द्वारा विश्वकर्मा   दिवस को  बड़े धूमधाम व श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा. इस पर्व के दिन शहर के सभी श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब में एकत्रित होकर विश्वकर्मा जी की याद में गुरबाणी गायन (कीर्तन) करते हैं. गुरु साहब का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं व लंगर का प्रबंध भी किया जाता हैं. विश्वकर्मा दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 31-10-2024 को  गुरुद्वारा श्री गुरु हेमकुंड साहिब में अखण्ड पाठ साहिब की आरंभता होगी व 2.11.2024 दिन शनिवार को दोपहर 11:30 बजे अखंड पाठ साहिब का भोग पड़ेगा.  कार्यक्रम गुरुद्वारा श्री गुरु हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ऋषिकेश में बड़े धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया जायेगा.  कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत गुरु का लंगर (भंडारा) अटूट वरतेगा. रामगढ़िया कमेटी की ओर से क्षेत्र वासियों से निवेदन किया गया है. सभी को दिनांक 2.11.2024 को गुरुद्वारा श्री गुरु हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ऋषिकेश में आमंत्रित किया गया है. कमेटी की बैठक में  अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह, उपाध्यक्ष गुरमीत, सिंह राजेंद्र सिंह, खजांची मनप्रीत सिंह व मंगत सिंह, इकबाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, दीदार सिंह, बूटा सिंह, गुरमेल सिंह, बलवंत सिंह, अमरजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, रणजीत सिंह, त्रिलोक सिंह, आत्मा सिंह, हरजोत सिंह, राघव, आदि उपस्थित  रहे.

Related Articles

हिन्दी English