ऋषिकेश : इस्कॉन ने रामनवमी पर किया भव्य संकीर्तन

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : इस्कॉन #ISKON ऋषिकेश ने आज रामनवमी का महा पर्व साक्षी वाटिका में मनाया, श्री राम जी मर्यादा पुरुषोत्तम है और हम सब बद्ध लोगों को वापिस लेकर जाने के लिए नर लीला करते है और एक आदर्श नेता बन कर पूरे समाज का नेतृत्व करते हैं.

ALSO READ:  रेखा सजवाण भी हुई बागी BJP से, सुमन विहार से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किया नामांकन

वीडियो देखिये—-

इस प्रोग्राम में साक्षी वाटिका के मुख्य सुधीर जो साक्षी  महाराज की कृपा से सेवा कर रहे हैं, इस्कॉन ऋषिकेश की तरफ से हरे कृष्णा प्रभु, माधव आचार्य प्रभु, कमलाकांत प्रभु, दिन गोपाल दास, पार्थ प्रभु, जगदीश्वर प्राण प्रभु, अमित प्रभु, कालिंदी माताजी, प्रतिमा माताजी, रोहन प्रभु, अंशु आहूजा माताजी, जितेंद्र शर्मा, शशांक प्रभु, राजेश प्रभु आदि लगभग 400 लोगों ने हरिनाम संकीर्तन, बच्चों के कार्यक्रम, महा अभिषेक, राम कथा, महा आरती, महाप्रसाद में भाग लिया.

Related Articles

हिन्दी English