नेपाल के काठमांडू में मारा गया गोलीबारी में आई एस आई का एजेंट, भारत में नकली नोटों का सबसे बड़ा सप्लायर था लाल मोहम्मद

Ad
ख़बर शेयर करें -

काठमांडू से अर्पण थापा की रिपोर्ट

काठमांडू : नेपाल की राजधानी काठमांडू में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का सबसे बड़ा गुर्गा मारा गया गोलीबारी में।जो भारत में नकली नोटों का सबसे बड़ा सप्लायर था। नाम है लाल मोहम्मद उर्फ मोहम्मद दर्जी।

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का नेपाल में मुख्य गुर्गा जो भारत में नकली नोटों का सप्लाई करता था, गोलीबारी में मारा गया।काठमांडू के पास अपने घर के बाहर जैसे ही वह कार से उतरा उस पर गोलीबारी हुई अज्ञात हमलावरों के द्वारा और यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।फायरिंग के दौरान उसकी लड़की पहली मंजिल से कूदी बचाने के लिए तब तक लाल मोहम्मद की मौत हो चुकी थी। लाल मोहम्मद की उम्र 55 वर्ष थी। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई उसे प्रमुख गुर के तौर पर काम में लाती थी भारत में नकली नोटों को खपाने के लिए लाल मोहम्मद नकली नोट पाकिस्तान और बांग्लादेश से नेपाल लाता था या मरता था उसके बाद उसे इंडिया भेजता था अधिकारियों के अनुसार लाल मोहम्मद ने आईएसआई को अन्य मामलों में भी मदद की है साथ ही उसके लिंक अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के।डी गैंग से भी बताए जा रहे हैं।सूत्रों के अनुसार लाल मोहम्मद ने अन्य ISI एजेंटों को भी नेपाल में पनाह दे रखी थी।

ALSO READ:  शराब पीने बाद अभियुक्त का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से हुआ था विवाद, फिर कर दी हत्या

सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कैसे लाल मोहम्मद अपनी कार से नीचे उतरा अपने घर के बाहर गोठा तर इलाके में काठमांडू में और उसी दौरान दो अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोलीबारी कर दी लाल मोहम्मद ने छिपने की कोशिश की कार के आड़ में लेकिन हमलावरों ने लगातार उस पर फायर झोंकते रहे। लाल मोहम्मद इस दौरान कार के चारों तरफ चक्कर भी लगाए भागते-भागते लेकिन हमलावरों के हमले में नहीं बच पाया।

ALSO READ:  चम्पावत पहुँच चल्थी में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु मुख्यमंत्री ने स्वयं खरीदी पहाड़ी गडेरी और अदरक, बताया चम्पावत को प्रेरणा

हमलावर हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए।

Related Articles

हिन्दी English