टिहरी : जनपद क्षेत्रान्तर्गत विकास खंड चंबा के दिखोलगांव मनियार में बाल विकास विभाग से चिन्ह्ति स्वावलंबी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा 50 ग्राम के 18,700 आयरन लड्डू बनाने का लक्ष्य रखा है। यह लड्डू, पोहा, चने, सोयाबीन, नारियल, किसमिस, तिल, घी, गुड़ आदि 9 मिश्रण से तैयार होगा। महिला सशक्तिकरण एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं गत वर्ष से जनपद के 9 ब्लॉकों में आयरन लड्डू का सप्लाई कर रही हैं। बाल विकास विभाग द्वारा मांग और गुणवत्ता को देखते हुए इस वर्ष भी समूह की महिलाओं को पूरे जनपद में लड्डूओं का सप्लाई करने का मौका दिया है।स्वावलंबी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सविता रावत ने बताया कि अभी तक 15 हजार से अधिक लड्डू तैयार करके विभाग को उपलब्ध करा दिए गए हैं तथा शेष लड्डूओं की पैकिंग चल रही हैं। उनके द्वारा इस हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जिला प्रशासन एवं बाल विकास विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।