हरिद्वार में वाहिनी पी0एम0एस0(स्कूल) नव निर्मित वेट कैंटीन का उद्घाटन किया आईपीएस तृप्ति भट्ट ने

Ad
ख़बर शेयर करें -
हरिद्वार :  वाहिनी पी0एम0एस0(स्कूल) में  दिनांक 02/10/2025 को सेनानायक  तृप्ति भट्ट, IPS द्वारा वाहिनी पी0एम0एस0 में स्थित नव निर्मित वेट कैंटीन का उद्घाटन कर मिष्ठान वितरण किया गया तथा साथ ही पी0एम0एस0 परिसर में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया गया।तदोपरांत वाहिनी पी0एम0एस0 के प्रधानाचार्य व अध्यापकों की गोष्ठी ली गई ।इस अवसर पर सहायक सेनानायक जीतो कंबोज, शिविरपाल   आदेश कुमार, सूबेदार मेजर,  मंगल सिंह सहित पी0एम0एस0 के प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

Related Articles

हिन्दी English