आईपीएस दीपम सेठ उत्त्तराखण्ड के नए DGP बने, नैनीताल से रहा है खास सम्बन्ध

- आईपीएस दीपम सेठ ने नैनीताल के प्रतिष्ठित शेरवूड कॉलेज से हायर सेकेंडरी परीक्षा पास की थी
- मूलतः वे शाहजहांपुर के रहने वाले हैं, बाद में परिवार बरेली शिफ्ट हो गया था, पिताडॉक्टर थे
देहरादून 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ उत्तराखंड के नए डीजीपी बन गए हैं सोमवार को उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया ।गृह विभाग ने शासनादेश जारी कर उनके डीजीपी बनने की सूचना दी। वे केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे । उनका वहां पर कार्यकाल खत्म नहीं हुआ था ।बीच में ही उन्हें राज्य सरकार ने पत्र लिखकर रिलीव करने का पत्र लिखा था केंद्र को। जिसे अगले दिन ही केंद्र ने स्वीकार स्वीकार कर उन्हें रिलीव कर दिया गया ।वह वर्तमान में SSB में थे।पिछले डीजीपी अशोक कुमार के सेवानिवृत होने के बाद कार्यकारी जीपी अभिनव कुमार पुलिस फोर्स को देख रहे थे बीच में अभिनव कुमार ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर डीजीपी नियुक्त करने का एक पत्र केंद्र को भेजा था इस बीच राज्य सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर अब दीपम सेठ को रिलीफ करने का अनुरोध किया था जिसे केंद्र ने तत्काल स्वीकार कर अगले दिन उनको रिलीव कर दिया गया। सोमवार को वह देहरादून पहुंचे और उन्होंने उत्तराखंड के 13वें डीजीपी के तौर पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। राज्य में सबसे वरिष्ठ अधिकारियों में से उनका नाम सबसे टॉप पर था।इससे पहले जो पैनल को नाम भेजे गए थे। उसमें भी उनका नाम था। लेकिन उस समय वे रिलीव नहीं हुए थे केंद्र से।दीपम सेठ को उत्तराखंड का नया डीजीपी बनाए जाने के बाद शाहजहांपुर में उनके रिश्तेदारों में भी खुशी का माहौल है। दीपम का परिवार चौक के कूंचालाला मोहल्ले में रहता था। उनके पिता राधारमण सेठ चिकित्सक थे। शुरुआती शिक्षा यहां के सेंट पाल इंटर कॉलेज में हुई। उसके बाद वह पढ़ने के लिए नैनीताल चले गए।DGP दीपम सेठ ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस सभी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सक्षम है। ऐसे में उत्तराखंड के पुलिस जवान बेहतर काम करेंगे। उनका कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।वर्ष 2022 में उन्होंने आईआईटी रुड़की से पीएचडी की। शेरवुड कॉलेज नैनीताल से सीनियर सेकेण्डरी और BITS पिलानी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। पुलिस सेवा में आने के बाद उन्होंने लगातार पढ़ाई जारी रखी और 1997 में ओस्मानिया विश्वविद्यालय से पुलिस प्रबंधन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की।