धोनी का फिर कमाल….IPL चैंपियन 2023 बनी चेन्नई सुपर किंग (CSK), रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर जड़ा विनिंग चौका
बारिश से बाधित मैच में चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य मिला था, जबकि गुजरात ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 214 रन बनाए थे

अहमदाबाद: धोनी ने फिर से इतिहास रच दिया. बादशाहत बरकरार….धोनी की कप्तानी में फिर चेन्नई सुपर किंग चैंपियन बन गयी है. अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने इतिहास रच दिया। जी हाँ, हरफनमौला रविंद्र जडेजा के मोहित शर्मा की आखिरी गेंद पर लगाए गए विनिंग चौके के दम पर गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीनते हुए 5वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स ने इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के 5 बार आईपीएल खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बारिश से बाधित मैच में चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य मिला था, जबकि गुजरात ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 214 रन बनाए थे।
Spirits UPL7️⃣FT8️⃣D 🙌🫂pic.twitter.com/dMyYzxcx6H
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 29, 2023
बारिश ने एक बार क्रिकेट के चाहने वालों का मूड खराब कर दिया था. पारी के ब्रेक के बीच बारिश शुरू हो गई और मैदानकर्मी तेजी से कवर लेकर मैदान के बीच भागे। बारिश खुलने पर चेन्नई की पारी की तीन गेंद ही हुई थी कि दोबारा पानी बरसने लगा। उस समय चेन्नई ने 3 गेंद खेलकर बिना किसी नुकसान के 4 रन बनाए थे। मुसलाधार बारिश रुक तो गई, लेकिन तब तक काम खराब कर चुकी थी। करीब आधा घंटा की की बारिश ने लगभग दो घंटे का खेल खराब कर दिया। दर्शक तनाव में आ गए थे क्या होगा फाइनल मैच का करके. आपको बता दें, आखिरी ओवर में चेन्नई को 13 रनों की जरूरत थी। शुरुआती 4 गेंदों में 3 रन बने तो चेन्नई के चाहने वालों में मातम छा गया। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने पहले छक्का और फिर चौका लगाते हुए चेन्नई को 5वीं बार चैंपियन बना दिया। विनिंग शॉट खेलने के बाद उनका जश्न देखते बन रहा था, दूसरी ओर मोहित शर्मा निराश थे। गुजरात टाइटंस निराश थी। जडेजा 6 गेंदों में एक चौका और एक छक्का की मदद से 15 रनों पर नाबाद लौटे, जबकि शिवम दुबे 21 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। गुजरात ने शानदार खेल दिखाया. शुरू से गुजरात की टीम को मजबूत टीम माना जा रहा था. इससे पहले साई सुदर्शन के 47 गेंद में 96 रन की मदद से गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 215 रन का लक्ष्य रखा। सुदर्शन ने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाकर गुजरात को विशाल स्कोर दिया। इससे पहले शुभमन गिल 20 गेंद में 39 और ऋधिमान साहा अर्धशतक बनाकर आउट हुए। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर चार विकेट पर 214 रन बनाए।
कम्प्टन महेंद्र सिंह धोनी की स्टंपिंग देखने लायक थी. जैसा हमेशा होती है. सातवें ओवर में हालांकि महेंद्र सिंह धोनी ने शनदार स्टम्पिंग का नमूना पेश करते हुए गिल को पवेलियन भेजा जबकि गेंदबाज रविंद्र जडेजा थे। गिल ने इस सत्र में 17 मैचों में 59.33 की औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए जो आईपीएल के इतिहास में किसी बल्लेबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। साहा ने इस आईपीएल में अपना दूसरा अर्धशतक 13वें ओवर में पूरा किया। पांचवी जीत दर्ज कर मुंबई के बराबरी कर ली है चेन्नई सुपर किंग ने. ऐसे में एक बार फिर से धोनी ने अपने चाहनों वालों की संख्या और बढ़ा ली. धोनी की बादशाहत बरकरार रही. Pic Credit:CSK