मुनि की रेती/RISHIKESH : अंतरार्ष्ट्रीय योग महोत्सव के अवसर पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने विभिन्न संस्थाओं के साथ गंगा घाटों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान 01 कुंटल गीला-सूखा कूड़ा एकत्र अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र भेजा गया।बृहस्पतिवार को सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम, ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट और वी योगा संस्था के सदस्य संयुक्त रूप से गंगा रिजार्ट के समीप गंगा घाट में एकत्र हुए और विशेष स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। टीम ने संयुक्त रूप से भरत घाट, दयानंद घाट और शमसान घाट में गीले-सूखे कूड़े के विरूद्ध अभियान चलाया। इसके बाद सफाई निरीक्षक ने सभी को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों और गंगा की महत्ता के बारे में बताया व गंगा को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ दिलाई।इस दौरान जीएमवीएन के महाप्रबंधक दयानंद सरस्वती, प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा, मैनेजर ज्योति शर्मा, वी योगा संस्था की अध्यक्ष सत्यभामा बहुगुणा, मदालसा रतूड़ी, सरस्वती रावत, रचना गैरोला, धनरेश्वरी पयाल, कल्पेश्वरी नेगी, लक्ष्मी बुटोला, एला रावत, सोनिया राज, गुजरात से योग प्रशिक्षण हेतु आई अवनीत कौर, सफाई सुपरवाइजर बाबू सिंह आदि उपस्थित थे।