कब्बडी मैच के दौरान इंटरेशनल खिलाड़ी संदीप नंगल अम्बियान की गोली मारकर हत्या…20 राउंड उतार दी गोली सिर और सीने में

जालंधर : पंजाब में आज एक इंटरनेशल खिलाड़ी की गोली मार कर ह्त्या कर दी. कबड्डी के बड़े खिलाड़ियों में नाम था संदीप नांगल अम्बियान का. जिस समय गोली मारी उस समय बताया जा रहा है कब्बडी मैच चल रहा था. एक पेशेवर कबड्डी खिलाड़ी के रूप में नंगल, स्टॉपर की पॉजिशन में खेलते थे.
घटना पंजाब के मल्लियां गाँव में हुई. अंबियान गांव के रहने वाले संदीप की शाम लगभग छह बजे जालंधर के मालियां गांव में कबड्डी कप के दौरान अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. पता चला है कि उनके सिर और सीने पर करीब 20 राउंड फायरिंग की गई है. घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद हड़कंप मच गया इलाके में. कबड्डी मैच के दौरान अपने कुछ साथियों को छोड़ने संदीप बाहर आया था उसी दौरान फायरिंग की आवाजें आयी और लोगों ने देखा संदीप वहीँ गिर गया है. बताया गया कुछ हथियारबंद बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दीं.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उनके फैन्स उन्हें ‘ग्लेडिएटर’ बुलाते थे. उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक कबड्डी खेली और पंजाब के अलावा विदेशों में कनाडा, यूएसए, यूके में भी कबड्डी खेली. घटना के मामले की पुलिस जांच में जुट गयी है.




