यूपी : अयोध्या दीपोत्सव 2025 में अंतर्राष्ट्रीय भजन एवं लोक गायक दीनबंधु सिंह ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति से बाँधा समां


- अयोध्या दीपोत्सव जैसे पावन अवसर पर अपनी प्रस्तुति देना परम सौभाग्य : दीनबंधु सिंह
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…अयोध्या नगरी में दीपों की जगमगाहट और प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंजते वातावरण में दीपोत्सव 2025 का आयोजन इस वर्ष और भी भव्य रूप में हो रहा है,संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित इस महोत्सव के अंतर्गत तुलसी उद्यान,अयोध्या में हुई सांस्कृतिक संध्या में देश-विदेश से आए ख्यातिप्राप्त कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय भजन एवं लोक गायक दीनबंधु सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ भक्ति से ओतप्रोत भजनों की ऐसी श्रंखला प्रस्तुत की जिसने सम्पूर्ण परिसर को दिव्य भक्ति वातावरण से भर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीनबंधु सिंह ने प्रभु श्रीराम को समर्पित भजन हम सब खड़े हैं राघव तेरे सहारे..से की,जिसने श्रद्धालुओं के मन को गहराई तक छू लिया। इसके पश्चात ऊर्जामय भजन बोलो जयकारे मैया अंजनी के लाल की गूंजते ही पूरा पंडाल जयकारों से प्रतिध्वनित हो उठा। जब उन्होंने भजन आज मिथिला नगरियां निहाल सखिया,चारों दूल्हा में पड़कर कमाल सखियां प्रस्तुत किया,तो उपस्थित जनसमूह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु, संस्कृति प्रेमी और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने दीनबंधु सिंह की गायकी और भक्ति रस से भरी प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की,कार्यक्रम के अंत में दीनबंधु सिंह ने संस्कृति विभाग,उत्तर प्रदेश के निदेशक एवं समस्त अधिकारियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा संस्कृति विभाग कलाकारों को जो सम्मान और मंच प्रदान करता है,वह भारतीय संस्कृति के संरक्षण की दिशा में एक अत्यंत सराहनीय कार्य है। अयोध्या दीपोत्सव जैसे पावन अवसर पर अपनी प्रस्तुति देना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है। मैं विभाग के सभी अधिकारियों एवं आयोजन टीम को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ। अयोध्या दीपोत्सव 2025 की यह संध्या न केवल प्रभु श्रीराम की अयोध्या नगरी में भक्ति और आस्था का संदेश लेकर आई, बल्कि भारतीय लोक संस्कृति की अमर ध्वनि को भी विश्व पटल पर स्थापित करने का माध्यम बनी।