रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में इंटरहाउस ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन
ऋषिकेश : रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में इंटरहाउस ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दरवान हाउस, मेजर एस.एस. हाउस, गब्बर हाउस, और जसवंत हाउस ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जजों द्वारा निरीक्षण और मूल्यांकन के बाद जसवंत हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह हाउस स्वतंत्रता सेनानी राइफलमैन जसवंत सिंह रावत (गढ़वाल राइफल) के नाम पर आधारित है। द्वितीय स्थान गब्बर हाउस को मिला, जो गब्बर सिंह नेगी के नाम पर आधारित है, जिन्हें विक्टोरिया क्रॉस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने इन स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने विजेता हाउस के प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूपी मेडल वितरित किए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती तरंग बेली ने प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की और विजेता हाउस के छात्रों को बधाई दी।इस प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के ड्रिल इंस्ट्रक्टर लोकेन्द्र नौटियाल ने किया। कार्यक्रम में मनोज रावत, सूरज, सभी हाउस इंचार्ज, समन्वयक अमित गांधी, देवेंद्र बिष्ट, पूर्व सेना अधिकारी श्री नेगी, और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम ने छात्रों में अनुशासन, टीम वर्क और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रोत्साहित किया।