महिला से गृह शांति के नाम पर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय ज्योतिष गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

गोण्डा : खबर उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले से है, जहाँ पर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्योतिष केन्द्र खोलकर लोगों से ठगी करने आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के पास से 7 लाख 40 हजार रुपया नगद,सोने के जेवरात, विभिन्न नाम पते के आधारकार्ड,वोटर पहचान पत्र व घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

ALSO READ:  मुनि की रेती : सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि थाना कोतवाली नगर अंतर्गत सुभाष नगर मोहल्ले में महिला से ज्योतिष केन्द्र द्वारा ग्रह शान्ति के नाम पर ठगी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद के बाद एस0ओ0जी0 व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के सर्कुलर रोड पर ज्योतिष केन्द्र खोलकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी पं0 महेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर उसके पास से 5 लाख 90 हजार रूपये नगद, 1 सोने का ब्रेसलेट, 2 सोने की अंगूठी (कीमती करीब 1 लाख 50 हजार) विभिन्न नाम पते के आधारकार्ड, वोटर पहचान पत्र व घटना में प्रयुक्त 1 मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया।

ALSO READ:  पंजाब में DIG हरचरण सिंह गिरफ्तार

आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर ज्योतिषाचार्य का पोस्टर लगवाकर लोगो को ज्योतिष के नाम पर जाल में फंसाकर ठगी का काम किया करता है। अभियुक्त द्वारा ठगे गए अन्य लोगो के विषय में जानकारी प्राप्त की जा रही है। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु 50,000 रू0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

हिन्दी English