प्रेरणादायक….घाट पर गंगा आरती करने वाला बनेगा अब डॉक्टर…पास की नीट की परीक्षा

ख़बर शेयर करें -

पिता के साथ गंगा घाट पर आरती करने वाला विभु उपाध्याय अब डॉक्टर बनेगा. जी हाँ, उत्तर प्रदेश के बदायूं के कछला में गंगा घाट पर पिता के साथ आरती करने वाले विभु उपाध्याय अब डॉक्टरी की पढ़ाई करेगा. लगभग 10 महीने की तैयारी के बाद नीट परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं.

विभु के पिता टेंट के ब्यापारी हैं और गंगा घाट पर आरती करते हैं और माता गृहणी हैं. विभु कछला में नगर पंचायत कार्यालय के पास रहने वाले टेंट व्यापारी हरेंद्र कुमार उपाध्याय के छोटे पुत्र हैं. आपको बता दें, 2019 में तत्कालीन डीएम दिनेश कुमार सिंह के प्रयासों से बनारस की तर्ज पर कछला घाट पर गंगा आरती की शुरुआत हुई. बनारस से आए पुरोहितों ने गंगा आरती का प्रशिक्षण दिया. गंगा आरती समिति के सदस्य हरेंद्र ने बताया कि उनके बेटे ने भी यह प्रशिक्षण लिया. इसके बाद में वह नियमित आरती करते रहे. विभु ने कक्षा एक से 12वीं तक की पढ़ाई मुजरिया के एक निजी स्कूल में की है. उनकी सफलता के बाद क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं. वहीँ घाट पर आरती करने वाले अन्य पंडित पुरोहितों ने भी ख़ुशी जाहिर की है. विभूत १२वीं की पढ़ाई के बाद नीट की तैयारी के लिए कोटा चले गए. करीब 10 माह की तैयारी के बाद नीट में शामिल हुए. परीक्षा के बाद विभु कछला घर लौट आए और फिर एक बार गंगा आरती में हिस्सा लेने लगे. विभु के बड़े भाई हर्षित नोएडा की एक कंपनी में कार्यरत हैं. विभु का कहना है कि गंगा आरती उनके मन को शांति मिलती है. उन्हें जब भी मौक़ा मिलेगा समय मिलेगा गंगा आरती करने आते रहेंगे.

Related Articles

हिन्दी English