बाइक पर गश्त पर थे इंस्पेक्टर पवन सिंह, डीसीएम ने कुचला मौत
शाहजहांपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार इंस्पेक्टर को डीसीएम ने कुचल कुचल दिया जबकि बाइक में सवार पुलिसकर्मी घायल हो गया। डीसीएम के कुचलने से इंस्पेक्टर पवन सिंह की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने इंस्पेक्टर को कुचलने वाली डीसीएम को पकड़ा है। बताया जा रहा है जलालाबाद थाने में तैनात इंस्पेक्टर पवन सिंह नजीबाबाद का रहने वाला है। बाइक से गश्त के दौरान हुआ यह हादसा है।
घटना थाना जलालाबाद इलाके का जहां जलालाबाद इंस्पेक्टर पवन सिंह एक पुलिसकर्मी के साथ बाइक से गश्त कर रहे थे इसी दौरान तेजी से आ रही डीसीएम ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर से इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मी दोनों घायल हो गये। दोनों घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया जहां स्पेक्टर पवन सिंह की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर पवन सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक ने बिजनौर के नजीबाबाद के परिजनों को सूचना दी है। बताया जा रहा है कि वह नजीबाबाद के रहने वाले हैं।