ऐसे नाचे दरोगा जी कि मजा आ गया, हर कोई मजबूर हुआ जेब से मोबाइल निकालने में….विडियो देखिये

ख़बर शेयर करें -
  • देशभक्ति गीत बजते ही थिरकने लगे दरोगा के पैर, थाने में किया शानदार डांस, विडियो सोशल मीडिया में वायरल 
दरोगा जी का नाच शानदार….देश भक्ति का जज्बा…कुछ इस तरह का भी होता है. हर कोई मोबाइल निकाल कर रिकॉर्डिंग करने लग गया. नाच ही इतना सुन्दर था. मामला प्रतापगढ़ का है. स्वतंत्रता दिवस का पर्व लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। वहीं अगर देश भक्ति गीत की धुन अगर कानों में पड़ जाए तो हर कोई आकर्षित हो जाता है और थिरकने लगता है। आज ऐसा ही नजारा जिले के एक थाने पर देखने को मिला। जहां एक दरोगा ने देश भक्ति के गीत पर जमकर डांस किया और लोगों का दिल जीत लिया। जिले के सांगीपुर थाने में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण के बाद दरोगा सचिन पटेल ने अपने डांस से देश भक्ति का जज्बा पेश किया। दरोगा ने देश भक्ति गाने पर कुछ ऐसा डांस किया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो गया। गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जब सांगीपुर थाने में कार्यक्रम के दौरान साउंड सिस्टम में देशभक्ति गाने बज रहे थे तो उस वक्त वह खुद को रोक नहीं पाए। इसके बाद उन्होंने देश भक्ति गीत तेरे दर पर हम सब तेरे पहरेदार खड़े हैं” पर जमकर डांस किया।

Related Articles

हिन्दी English