पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन उत्तराखण्ड द्वारा थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत जल भराव क्षेत्र में हो रहे आपदा प्रबन्धन कार्यो का किया निरीक्षण

रायवाला : सोमवार को मुख्तार मोहसिन पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन उत्तरखण्ड द्वारा विगत दिनों थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत ठाकुरपुर व पाण्डेय प्लांट – 2 खैरीखुर्द में भारी वर्षा के दौरान क्षेत्र में हुए जल भराव के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस व अग्निशमन द्वारा चलाये जा रहे आपदा प्रबन्धन कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन उत्तराखण्ड द्वारा आपदा प्रबन्धन कार्यो में तेजी लाने व जरूरी कदम उठाये जाने हेतु निर्देशित किया तथा मौके पर मौजूद ग्रामिणो से वार्ता कर उनके द्वारा बतायी गयी समस्याओ का अपने स्तर से भी निस्तारण करने का आस्वासन दिया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन द्वारा आपदा प्रबन्धन कार्यो में लगे पुलिस व अग्निशमन के जवानो का हौसला बढाकर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की गयी । निरीक्षण के दौरान अग्निशमन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा प्रभारी निरीक्षक रायवाला मौजूद रहे ।