देहरादून : इंस्पेक्टर और दरोगा ट्रांसफर, रायवाला के थाना इंचार्ज बने इंस्पेक्टर होशियार सिंह पंखोली

देहरादून : शनिवार को एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने दो थानेदारों समेत तीन पुलिस के इंस्पेक्टर और दरोगाओं का ट्रांसफर किया है। थाना बसंतविहार में महादेव उनियाल को थानेदार की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि यहां से इंस्पेक्टर होशियार सिंह पंखोली को भारी भरकम रायवाला थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। रायवाला में तैनात उप निरीक्षक कुलदीप पंत को पहले एसएसपी दफ्तर में अटैच किया और अब एसआईएस शाखा की जिम्मेदारी सौंपी है।