ऋषिकेश :नगर निगम कार्यालय शिफ्ट होगा ISBT परिसर में, मेयर ने प्रस्तावित अस्थाई कार्यालय का निरीक्षण किया

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : गुरूवार को  ऋषिकेश निगम कार्यालय के स्थानांतरण हेतु चिह्नित ISBT स्थित नगर निगम का प्रस्तावित अस्थाई कार्यालय का निरीक्षण किया ।नगर निगम के वर्तमान कार्यालय वाले स्थान पर बहुमंजिला पार्किंग एवं कार्यालय के निर्माण कार्य बहुत ही जल्द शिलान्यास किया जाना है । इस निर्माण कार्य से शहर में पार्किंग एवं ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगा ।निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त  रमेश सिंह रावत , सहायक नगर आयुक्त  चंद्रकांत भट्ट , सहायक नगर आयुक्त अमन ,अधिशासी अभियंता  दिनेश प्रसाद उनियाल , जे ० ई ० प्रभुदत्त नौटियाल , जे ० ई ० विनोद पुरोहित , कविता शाह, देवदत्त शर्मा , मनोज ध्यानी ,लल्लन राजभर , सोनू पाण्डेय , सुजीत यादव , विशाल कक्कड़ ,उपस्थित रहे ।

Related Articles

हिन्दी English