गजा इलाके में अति संवेदनशील बूथों का निरिक्षण किया ASP जे आर जोशी द्वारा

ख़बर शेयर करें -
गजा : #आगामी_नगर_निकाय_चुनाव_के_दृष्टिगत_जे0_आर0 #जोशी अपर पुलिस अधीक्षक  द्वारा किया गया पुलिस चौकी गजा क्षेत्र के #अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण। रविवार को   दिनांक 05.01,2024 को  अपर पुलिस अधीक्षक [ASP]  जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा पुलिस चौकी गजा क्षेत्र के अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया गया । अतिसंवेदनशील बूथों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी प्रकार के इंतजाम का जायजा लिया गया। आगामी नगर निकाय चुनाव मतदान स्थल, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा चुनाव के संबंध में आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए ।निरीक्षण में चौकी प्रभारी गजा  विजय थपलियाल सहित पुलिस चौकी गजा के समस्त कार्मिक मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English