पिथौरागढ़ :आदि कैलाश यात्रा…वर्तमान वर्ष 2025 में अब तक कुल 25,033 यात्रियों को यात्रा हेतु इनर लाइन परमिट जारी


पिथौरागढ़ :बुधवार को जिला प्रशासन ने बताया कि आदि कैलाश यात्रा 2025 हेतु दिनांक 23 सितम्बर 2025 को कुल 136 पास जारी किए गए हैं। इस प्रकार वर्तमान वर्ष 2025 में अब तक कुल 25,033 यात्रियों को यात्रा हेतु इनर लाइन परमिट जारी किए जा चुके हैं।आदि कैलाश यात्रा लगातार लोकप्रिय हो रही है तथा देश-विदेश से श्रद्धालु एवं पर्यटक इस दिव्य एवं ऐतिहासिक यात्रा का लाभ उठा रहे हैं। प्रशासन द्वारा यात्रा में शामिल होने वाले समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा के दौरान प्रशासन द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन करें, जिससे यात्रा सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके।