महंगाई इफ़ेक्ट-“पेट्रोल-डीजल” की बोतलें मिली…गिफ्ट में शादी के दिन नवविवाहित जोड़े को
महंगाई का असर पर शादियों के उपहारों पर भी दिखने लगा है. आम जन तेल की बढ़ती कीमतों से परेशान है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगभग हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके अलावा दूध, दवाई, सब्जी जैसे अन्य सामानों की कीमतें भी आसमान छू रही है. इसका असर अब शादी के उपहारों में भी देखने को मिल रहा है. बढ़ती महंगाई ने ईंधन का रुतबा बढ़ा दिया है. जी हां, तमिलनाडु में एक नवविवाहिता जोड़े को उनके दोस्तों ने पेट्रोल और डीजल की बोतलें उपहार में दी हैं.
Tamil Nadu | A newly married couple was gifted bottles of petrol and diesel by their friends in Cheyyur village of Chengalpattu district.
The prices of petrol and diesel are Rs 110.85 and Rs 100.94 per litre in the state. pic.twitter.com/n85zN0zI0K
— ANI (@ANI) April 7, 2022
मामला तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले के चेयूर गांव में एक नवविवाहित जोड़े को उनके दोस्तों ने पेट्रोल और डीजल की बोतलें उपहार में दी हैं. आपको बता दें कि राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.85 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं. तिल की कीमत बढ़ी तो सभी ने अपनी कीमतें बढ़ा दी हैं. फिर चाहे किसी को नफ़ा भी हो रहा हो तो उसको तो बहना मिल गया कीमत बढ़ाने का. Pic & Story Credit: ANI