ऋषिकेश: रायवाला में श्री सत्य साईं अस्पताल की टीम ने माँ बेटे को दिया जीवनदान, कैश काउंटर भी नहीं है इस हॉस्पिटल में

सत्य साईं अस्पताल की टीम ने माँ बेटे को दिया जीवनदान, कैश काउंटर नहीं है इस हॉस्पिटल में
रायवाला/ऋषिकेश : चम्बा के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की 32 वर्षीय किरन कोठारी पत्नी मुकेश कोठारी गर्भावस्था को स्थानीय अस्पताल से गंभीर अवस्था में रेफर कर अन्यत्र हायर सेंटर भेज दिया गया। किरन के परिजन 23 जून 2023 को रायवाला स्थित श्री सत्य साईं अस्पताल लेकर आए जहाँ अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। गर्भावस्था अभी मात्र 32 सप्ताह ही हुआ था ऐसे में सामान्य प्रसव में अभी चार सप्ताह का समय था। लेकिन गर्भस्त शिशु के जीवन का खतरा होने के कारण उसे बचाने के लिए तत्काल शल्याक्रिया का निर्णय लिया गया। अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणती दास व उनकी टीम ने अथक प्रयास कर उसी दिन रात्री 2:00 बजे शल्याक्रिया द्वारा प्रसव करा कर माँ बेटे को नया जीवनदान दिया। वरिष्ठ स्त्री रोग विशषज्ञ डॉ प्रणती दास ने बताया कि मरीज की बच्चेदानी फट कर पेट में रक्तश्राव हो गया था। जिसकारण गर्भस्त शिशु व महिला का जीवन पर संकट में आ गया था। दोनों के जीवन को बचाने के लिए वगैरे समय गँवाए ऑपरेशन का निर्णय लिया गया जो सफल रहा। अब जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इस जोखिमपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कर माँ बेटे के जीवन बचाने पर सत्य साईं ट्रस्ट के चेयरमेन सी श्रीनिवास ने डॉ प्रणती दास व उनकी टीम की सराहना की है।
आपको बता दें ऋषिकेश क्षेत्र में यह एक ऐसा हॉस्पिटल है जिस हॉस्पिटल में कैश काउंटर नहीं है यानी कि ₹1 भी नहीं लिया जाता है। ऐसे में यह एक बहुत बड़ी मानव सेवा है जो अन्य प्राइवेट हॉस्पिटलों के लिए सीख है।