राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

देवप्रयाग : राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग ( टिहरी गढ़वाल) में प्रभारी प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में सत्र 2024-25 में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया | 18 जुलाई को हुए इस कार्यक्रम का संचालन डॉ सृजना राणा द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों द्वारा अपना परिचय देते हुए अपने- अपने विषय से संबंधित जानकारी छात्र छात्राओं को प्रदान की गई । इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की समस्त महत्वपूर्ण समितियों के नोडल अधिकारी एवं सदस्यों ने समितियों से संबंधित जानकारियाँ महाविद्यालय में नए प्रवेशाथिॅयों को दी । इसके बाद छात्र छात्राओं ने भी अपना परिचय दिया एवं अपनी अभिरुचियों से अवगत कराया |कार्यक्रम के अंत में महाविधालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल द्वारा नव प्रवेशाथिॅयों को महाविधालय संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया एवं सभी प्रवेशाथिॅयों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी गई। इस आयोजन में डॉ दिनेश कुमार, डॉ○ एम ○ एन ○ नौडियाल, डॉ लीना पुंडीर, डॉ पारूल रतूड़ी , डॉ आदिल कुरैशी ,डॉ शीतल वालिया, डॉ मोहम्मद इलियास, , डॉ सुबोध कुमार, डॉ दिनेश नेगी, डॉ रंजू उनियाल, डॉ प्रियंका, डॉ यतिन काला , डॉ रश्मि के साथ साथ शौकीन सजवाण, महताब सिंह, टीका राम, दीपक चौहान, अर्जुन, नरेंद्र, विक्रम, सूरज, संदीप एवं नव प्रवेशित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
