भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को दी “करारी शिकस्त”…वर्ल्ड कप में पहली ‘फतह’ के साथ आगाज
उत्तराखंड की स्नेह राणा ने ठोके 53 रन जबकि पूजा वस्त्रकार ने 67 रन बनाए
दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों के भारी अंतर से हरा दिया है। भारत ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है, जिससे टीम का हौसला काफी बढ़ा होगा। जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद जब पाकिस्तानी महिला टीम बल्लेबाज़ी करने आई तो कहीं से भी नहीं लगा कि वो भारतीय टीम को टक्कर दे पाएगी और 137 रनों के स्कोर पर ऑलऑउट हो गई।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, ओपनिंग करने आई शेफाली वर्मा के रूप में 4 के स्कोर पर ही भारत का पहला विकेट गिर गया। हालांकि, उसके बाद स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। लेकिन उसके बाद कोई भी महिला बल्लेबाज क्रीज पर टिक कर नहीं खेल पाईं। स्मृति मंधाना ने 75 गेंदों पर 52 रन की एक जुझारू पारी खेली लेकिन वो भी 98 के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं।
एक वक्त पर भारत के 114 रनों पर 6 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। उस समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 150 रनों तक भी नहीं पहुंच पाएगी। कप्तान मिताली राज और हरमनप्रीत कौर जैसी बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाईं। 6 बल्लेबाजों के पवेलियन में लौटने के बाद मुश्किल में दिख रही भारतीय टीम को पूजा वस्त्रकार और स्नेह राणा की जोड़ी ने संभाला। और टीम को 200 के पार पहुंचाया। पूजा और स्नेह ने 97 गेंदों में 122 रनों की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी की। जिसके कारण भारतीय टीम एक फाइटिंग टोटल तक पहुंच सकी। स्नेह राणा ने 53 जबकि पूजा वस्त्रकार ने 67 रन बनाए। इस तरह भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए।
जीत के लिए 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने बांधकर रखा। झूलन गोस्वामी की अगुआई में उतरीं महिला गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पाकिस्तान का पहला विकेट 11वें ओवर में 28 के स्कोर पर गिरा। उसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरती चली गई। 70 के स्कोर पर पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज नतमस्तक दिखे। पाकिस्तान की पूरी टीम 137 रनों पर ऑलऑउट हो गई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट राजेश्वरी गायकवाड़ ने लिए।
भारत का अगला मुकाबला अब न्यूजीलैंड से 10 मार्च को होगा। यह मैच हैमिल्टन में खेला जाएगा। इस बार महिला क्रिकेट का विश्व कप न्यूजीलैंड में खेला जा रहा है। ऐसे में भारत को मेजबान टीम से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होगी। हालांकि, पाकिस्तान से जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले जरूर बुलंद होंगे लेकिन अभी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से भी पार पाना होगा। मिताली राज की अगुआई में भारतीय टीम इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
India started their #CWC22 campaign in style by registering a thumping victory against arch-rivals Pakistan 🙌 #PAKvIND report 👇 https://t.co/rwRtoPzizx
— ICC (@ICC) March 6, 2022