भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू की शादी हुई तय, उदयपुर में होंगे फेरे

ख़बर शेयर करें -

खबर हैदराबाद से आ रही है …….भारत की स्टार महिला बैडमिंटन  खिलाड़ी पीवी सिन्धु  की शादी तय हो गयी है. २२ दिसंबर को शादी करेंगी. उदयपुर में होगी शादी. उनकी शादी हैदराबाद के रहने वाले वेंकट दत्ता साईं के साथ होगी. वेंकट पोसिड़ेक्स  टेक्नोलिजिम में कार्यकारी निदेशक हैं. सिन्धु के पिटा पीबी रमना ने शादी  के बारे में बताया, अभी समय था फिर जनवरी में सिन्धु का काफी ब्यस्त कार्यक्रम है खेल का. शादी से जुड़े हुए कार्यक्रम २० दिसंबर से शुरू हो जायेंगे. रिशेप्शन हैदराबाद में २४ दिसम्बर को होगा. सिन्धु ने हाल ही में सैयद मोदी इंटरनेशनल बैटमिन्टन टूर्नामेंट जीता है. सिन्धु ने दो ओलिम्पिक में रजत और कांस्य पदक जीता है. पांच बार विषय चैम्पियन रह चुकी है.

Related Articles

हिन्दी English