भारत के जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा नीरज चोपड़ा हिमानी के हुए, तस्वीरे की शेयर

ख़बर शेयर करें -

चंडीगढ़ : भारत के  जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा ने गुपचुप रचाई शादी. तीन फोटो की शेयर अपने पेज पर. किसी को भनक तक नहीं लगी. हिमानी नाम की लड़की से शादी की है नीरज ने. नीरज ने सोशल मीडिया पेज पर लिखा “जीवन  के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। 🙏Grateful for every blessing that brought us to this moment together. Bound by love, happily ever after. नीरज ♥️ हिमानी” …………फोटो शेयर होने के बाद दुनिया भर से उनको बधाई देने वालों का उनके पेज पर तांता लगा हुआ है. वहीँ काफी लोग हैरान है अचानक किसी को भनक तक नहीं लगी उनकी शादी की. हिमानी मोर सोनीपत की रहने वाली है और अमेरिका से पढ़ाई कर रही है. दोनों हनीमून के लिए विदेश निकल गए हैं. कहाँ शादी हुई अभी इसका खुलाशा नहीं हुआ है.  दो दिन पहले शादी हुई थी. ऐसा चोपड़ा के मामा भीम  का कहना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दोनों हनीमून के लिए विदेश चले गए हैं. कहाँ गए हैं यह भी नहीं बताया है.

ALSO READ:  नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 के मतदान दिवस दिनांक 23 जनवरी, 2025 को सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित

=

=

Related Articles

हिन्दी English