सुल्तनपुर में इंडियन ओवरसीज बैंक ने पूरे किये शानदार 86 वर्ष,100 से अधिक पी एम जन धन योजना अंतर्गत खोले गए खाते


दीपांकुश चित्रांश की रिपोर्ट-
खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ इंडियन ओवर सीज बैंक के बेमिसाल 86 वर्ष पूरे होने पर आज इंडियन ओवर सीज बैंक सुल्तानपुर शाखा में बैंक का स्थापना दिवस बहुत ही विधि पूर्वक मनाया गया।
आपको बता दें जहाँ एक तरफ बैंक ने 86 वर्ष बेमिसाल पूरे किये तो वहीं इंडियन ओवर सीज बैंक की सुल्तानपुर शाखा ने भी अपने 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर सुल्तानपुर ब्रांच में केक काटकर बैंक का स्थापना दिवस मनाया गया है।बैंक मैनेजर प्रवीण सिंह ने केक काटकर दी ग्राहकों व बैंक स्टाफ को बँधाई दी।ब्रांच हेड ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर ब्रांच ने प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत जीरो बैलेंस पर बैंक में 100 से अधिक खाते खोले गए और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा,जीवन ज्योति बीमा का भी लाभ बैंक शाखा द्वारा ग्राहकों तक पहुँचाया गया है। स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत दिनेश सिंह उपस्थित रहे,बड़ी संख्या में स्थापना दिवस के मौके पर बैंक में ग्राहकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।