यूपी : सुल्तानपुर में कादीपुर के मेधावी का भारतीय वन सेवा में हुआ चयन..जानिए..

सेल्फ स्टडी कर भारतीय वन सेवा परीक्षा में अभ्यर्थी का हुआ चयन..

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ जनपद के तहसील कादीपुर ग्राम मझगवों निवासी रवीन्द्र कुमार वर्मा का चयन भारतीय वन सेवा परीक्षा में हुआ है। रवीन्द्र कुमार वर्मा की 113वीं रैंक है।भारतीय वन सेवा परीक्षा में चयनित मेधावी
के पिता देवी प्रसाद वर्मा कृषि सहायक ग्रेड से सेवानिवृत्त हुए हैं।रवीन्द्र की प्रारम्भिक शिक्षा प्रा०विद्यालय कुम्हई हम्जापुर एवं सरस्वती शिशु मन्दिर दुधी सोनभद्र व जुनियर हाईस्कूल जी०वी० एम० कान्वेन्ट स्कूल बस्ती से पास किया। उन्होंने राजकीय इण्टर कालेज बस्ती जिले से वर्ष 2009 में हाई स्कूल पास किया। इण्टरमीडिएट की परीक्षा महात्मा गाँधी इण्टर कालेज गोरखपुर वर्ष 2011 से परीक्षा उत्तीर्ण किया।उन्होंने स्नातक-केन्द्रीय विश्वविद्यालय तेजपुर आसाम (सिविल इंजीनियरिंग) से कंप्लीट किया, रवींद्र ने समस्त स्कूल शिक्षा अपने चाचा दुर्गा प्रसाद वर्मा के साथ रह कर प्राप्त की है।आपको बता दें कि यू०पी०एस० सी० की परीक्षा पास करने में रवींद्र ने किसी भी कोचिंग का सहारा नही लिया है।

Related Articles

हिन्दी English