लखनऊ: इंडियन क्रिकेट टीम पहुंची लखनऊ, 24 फरवरी को एकाना स्टेडीयम में है इंडिया-श्रीलंका का 20-20 मैच

ख़बर शेयर करें -

लखनऊ: इंडियन क्रिकेट टीम पहुंची लखनऊ एयरपोर्ट. लखनऊ के एकाना स्टेडीयम में है इंडिया-श्रीलंका का 20-20 मैच 24 फरवरी को. इकाना स्टेडियम में टी-20 मैच. इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया करेगी प्रैक्टिस, कोविड प्रोटोकॉल के तहत खेला जाएगा टी-20 मैच. दर्शक नहीं देख सकेंगे मैच सिर्फ़ 500 लोगों की अनुमति.

अभी तक सारे मैच T20 मैच हुए हैं यहाँ पर-

भारत की क्रिकेट टीम पहुँच गयी है नवाबी शहर लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए तैयार है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और श्रीलंका की टीम 24 फरवरी को आमने सामने होंगी. हालांकि कि अभी तक इस मैदान पर मुकाबलों की बात करें तो इस मैदान पर अभी तक चार मुकाबले हुए हैं जो सभी टी20 मैच हैं. जिसमें से तीन मुकाबले अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए हैं और एक मुकाबला टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच हुआ है. वहीं माना जा रहा है कि अगर साल 2022 का आईपीएल भारत में होता है तो इस मैदान पर भी मैच हो सकते हैं क्योंकि आईपीएल में इस बार लखनऊ की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी है. यह मैदान इस टीम का होम ग्राउंड भी है.

ALSO READ:  UKD ने हरिद्वार रोड पर खोला अपना दूसरा चुनावी कार्यालय, मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह और कठैत ने काटा रिब्बन

Related Articles

हिन्दी English