बिन्दुखत्ता निवासी सेना के जवान की संदिग्ध हालत में हुई मौत, आज होगा अंतिम संस्कार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बिंदुखत्ता में सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक 31 साल के तारा सिंह कार्की पुत्र स्वर्गीय बलवंत सिंह कार्की निवासी रावत नगर बिंदुखत्ता जो भारतीय सेना के कुमाऊं रेजिमेंट का जवान था। कुछ दिन पहले ही वह घर छुट्टी पर आया था। रविवार रात को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। तत्काल परिजन सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी ले गए।

ALSO READ:  क्षेत्रीय विधायक बापूग्राम, बीस बीधा तथा मीरानगर क्षेत्र में पहुंचे जल जीवन मिशन के अंतर्गत सीवरेज कार्यों का निरीक्षण करने

जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जवान की मौत से परिवार का बुरा हाल है । मृतक जवान का आज सैनिक सम्मान के साथ चित्र शिला घाट रानी बाग में अंतिम संस्कार किया जाएगा। तारा सिंह के पिता  स्वर्गीय बलवंत सिंह कार्की भी भारतीय सेना से ही रिटायर हुए थे । हाल ही में उनका निधन हुआ है। तारा सिंह की पत्नी व दो बेटियां हैं।

Related Articles

हिन्दी English