भारतीय सेना ने चीनी सेना को हराया, हालत ख़राब कर दी…फुस्स निकले चीनी जवान…देखिये VIDEO

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

भारतीय सेना सबसे मजबूत सेनाओं में से एक मानी जाती है. युद्ध में तो हमारी सेना है ही मजबूत अब खेल में भी अपनी मजबूती का दमखम दिखा रही है.  अफ़्रीकी देश    सूडान में इंडियन आर्मी ने चीनी आर्मी को रस्साकस्सी में हरा दिया. अब विडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है.  रस्साकस्सी को टग ऑफ़ वार कहा जाता है.

ALSO READ:  उत्तरकाशी : त्रासदी में लापता लोगों को जल्द से जल्द तलाशना हमारी प्राथमिकता- डीजीपी उत्तराखण्ड

देखिये आप भी विडियो —-

आपको बता दें, संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा मिशन के तहत सूडान (अफ्रीका) में तैनाती के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच रस्साकशी का खेल खेला गया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. जो जबरदस्त वायरल हो रहा है. जैसे ही भारतीय सेना ने जीत दर्ज की वहां मौजूद भारतीय सेना के जवान दोनों पुरुष और महिलायें डांस करने लग गए. भारतीय सेना के जवानों ने चीनी सैनिकों को टग ऑफ वॉर (रस्साकशी का खेल) में मात दी है.  एक सेना के अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि भारतीय सैनिकों और चीन के सैनिकों के बीच संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा मिशन के तहत सूडान, अफ्रीका में तैनाती के दौरान रस्साकशी का खेल खेला गया था. इस मुकाबले में भारतीय सैनिक जीते हैं.  जिसमें जीत के बाद भारतीय सैनिकों को जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है.

ALSO READ:  आज विश्व हाथी दिवस है, क्या कहते हैं पसिद्ध वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार, जानें

Related Articles

हिन्दी English