“कुल्हाड़ी” पहुंची प्रगति विहार, बापूग्राम और सुमन विहार में, लोगों ने दिल से किया स्वागत
ऋषिकेश : नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने समर्थकों के साथ प्रगति विहार, बापूग्राम और सुमन विहार में जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन मांगा।सोमवार को बड़ी संख्या में लोग मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के समर्थन में आए। प्रत्याशी ने अपने चुनाव चिन्ह को लेकर प्रगति विहार, सुमन विहार और बापूग्राम में व्यापक जनसंपर्क किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील की कि नगर के सर्वांगीण विकास के लिए चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी पर मुहर लगाएं।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की रूचि नगर के विकास में कतई नहीं हैं। इसे शहर की एक-एक व्यवस्था से महसूस किया जा सकता है। उन्होंने राज्य के ज्वलंत मुददों को भी लोगों के सम्मुख रखा। कहा कि उन्हंे मेयर बनने का मौका मिलता है तो वो ऋषिकेश के धार्मिक स्वरूप को दिव्य और भव्य बनाएंगे।उन्होंने पथ प्रकाश, सड़क, सफाई और रोजगार के अवसरों पर विस्तार से अपनी योजनाएं लोगों के साथ साझा की।इस मौके पर उनके साथ सुधीर राय, नरेंद्र सिंह नेगी, राहुल रावल, शैलेंद्र मिश्रा, प्रशांत भटट, कुसुम जोशी, संजय सकलानी, सतीश रावत, सुदेश भटट, संजय भटट, किशोर गौड़, मन्नू कोठारी, रविंद्र भारद्वाज, संजय बुड़ाकोटी आदि मौजूद रहे।