ऋषिकेश : आवास विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आजादी के 75 में अमृत महोत्सव को 15 अगस्त को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : 15 अगस्त 2022 आवास विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आजादी के 75 में अमृत महोत्सव को 15 अगस्त को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वीरेंद्र दत्त सेमवाल (उद्योगपति),रमेश कोठियाल(निजी व्यवसाय), नरेंद्र प्रसाद कैंथोला (प्रधानाध्यापक सेवानिवृत),प्रेमचंद शर्मा (सब इंस्पेक्टर),मदन गोपाल(सूबेदार ),रमेश चंद्र जोशी(व्यवसाई), कीर्तिदत कंसवाल(सूबेदार सेवानिवृत) अर्जुन सिंह (हवलदार),अनिल मित्तल(अध्यक्ष प्रबंध समिति),मदन लाल वालिया(कोषाध्यक्ष प्रबन्ध समिति), डा.अशोक पांडेय एवम विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने झंडारोहण कर संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों देशभक्ति पर आधारित नाटक को कर सभी को भावुक कर दिया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विरेन्द्र दत्त सेमवाल ने सभी को 15 अगस्त की शुभकामनाएं दी और कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवाह्नन से “हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा” एवं “आजादी का अमृत महोत्सव “बड़े हर्षोल्लास के साथ पूरा देश मना रहा है हम सब को गर्व है कि हम देशवासी हैं।

ALSO READ:  फ्लाईओवर के नीचे युवक युवती के लफड़े में तीसरे युवक ने गोली चला दी, गिरफ्तार

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी को आजादी के 75 वर्ष पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि हम सबके अंदर जो देश भक्ति के प्रति उत्साह है वो खत्म नहीं होना चाहिए ।
इस अवसर पर सतीश चौहान , कर्णपाल बिष्ट,रामगोपाल रतूड़ी,मनोज पंत, नरेंद्र खुराना, सुहानी सेमवाल,रजनी गर्ग,रीना पाटिल,अनिल भंडारी ,नंद किशोर भट्ट, सचिदानंद नोटियाल, जितेन्द्र यादव,संदीप कुमार एवम विधार्थी उपस्थितथ थे।

Related Articles

हिन्दी English