बेरीनाग: तेंदुवे के हमले में किशोर घायल रीठा रेंतोली की घटना

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • यह इलाका बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के सीमा इलाके में पड़ता है
  • स्थानीय बोली में तेंदुवे को बाघ कहा जाता है, किशोर की हालत अब खतरे से बाहर 

बेरीनाग : जनपद पिथौरागढ़ के बेरीनाग इलाके में तेंदुवे के हमले में एक किशोर घायल हो गया. किशोरे संघर्ष कर अपीन जान बचाई.  उत्तराखंड में वन्य जीव मानव संघर्ष जारी है. ऐसे में मानव को सबसे ज्यादा नुक्सान झेलना पड़ता है. कहें तो किसको कहने ? और क्या कहें ? फिर नियम क़ानून,मुवावजे का हवाला दिखा कर चुप कर दिया जाता है पीड़ित को.  मामला बेरीनाग के पास  ग्राम पंचायत रीठा रेंतोली का है. जहाँ एक किशोर पर तेंदुवे ने हमला कर दिया. १६ वर्ष का किशोर रविवार  शाम को ठांग /ठांगा निवासी अमित बोरा पुत्र भूपेन्द्र बोरा रीठा से अपने घर जा रहा था. तेंदुवे घात लगाकर बैठा हुआ था. रास्ते में प्राथमिक विद्यालय के पास की घटना है. तेंदुवे ने किशोर पर हमला कर दिया. अमित ने संघर्ष किया तेंदुवे के साथ…और शोर मचाया. तेंदुआ अमित की हिम्मत और शोर को महसूस कर भागने पर मजबूर हुआ. जंगल की तरह तेंदुवे ने दौड़ लगा दी. अमित की जान तो बच गयी लेकिन घायल हो गया. शोर सुनकर आस पास ग्रामीण मौके पर पहुंचे. अमित को PHC बेरीनाग पहुँचाया गया. डॉक्टर ने उपचार शुरू किया. खतरे से अब बाहर बताया जा रहा है. अमित के शरीर पर कई जगह घाव हुए हैं हमले में. आस पास ग्रामीण क्षेत्र में उसके बाद दहशत का माहौल है. लोगों ने वन विभाग से समाधान करने की मांग की है.

Related Articles

हिन्दी English